चैरेटी शो में उठाया दिलवाले का लुत्फ

चैरेटी शो में उठाया दिलवाले का लुत्फ फोटो-25 दीप प्रज्वलित करती क्लब की अध्यक्ष व अन्यसीतामढ़ी. लायंस क्लब सीतामढ़ी प्रियदर्शिनी द्वारा शनिवार की संध्या नगर के नूतन सिनेमा हॉल में फिल्म ‘दिलवाले’ का चैरेटी शो का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सपरिवार फिल्म का लुत्फ उठाया. क्लब की अध्यक्ष डॉ विभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:01 PM

चैरेटी शो में उठाया दिलवाले का लुत्फ फोटो-25 दीप प्रज्वलित करती क्लब की अध्यक्ष व अन्यसीतामढ़ी. लायंस क्लब सीतामढ़ी प्रियदर्शिनी द्वारा शनिवार की संध्या नगर के नूतन सिनेमा हॉल में फिल्म ‘दिलवाले’ का चैरेटी शो का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सपरिवार फिल्म का लुत्फ उठाया. क्लब की अध्यक्ष डॉ विभा ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर शो का उद्घाटन करते हुए बताया कि क्लब के सेवा कार्यों के लिए कोष संग्रह के लिए यह सिनेमा शो का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर आगत अतिथियों को नाश्ता एवं कॉफी सर्व कर स्वागत किया गया. आयोजन को सफल बनाने में लायंस क्लब सीतामढ़ी सेंट्रल के वरीय सदस्य डॉ महावीर ठाकुर, राजकुमार खेमका, डॉ दीपक कुमार चौधरी, मुरारी सिकारिया ने सहयोग किया. मौके पर क्लब की सचिव पॉली चौधरी, कोषाध्यक्ष तारा खेमका, डॉ रेणु चटर्जी, इंदू गुप्ता, रोशमा शर्मा, गीता सिंह, डॉ लता गुप्ता, सरिता सिन्हा, कनक झा, बरखा रानी, गीता मिश्रा, रूबी सिंह, श्वेता पाठक, नितिशा मिश्रा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version