ट्रक से कुचल कर किशोरी की मौत

ट्रक से कुचल कर किशोरी की मौत फोटो नंबर-30, खेत में पलटी ट्रकपरिहार के इंदरवा मोड़ के समीप की घटनापरवाहा बाजार से नानी को सब्जी देकर लौट रही थी किशोरीट्रक में सवार तीन लोगों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवालेनानी के घर रह कर पढ़ाई करती थी सुभद्रासीतामढ़ी/परिहार. थाना क्षेत्र के इंदरवा मोड़ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:49 PM

ट्रक से कुचल कर किशोरी की मौत फोटो नंबर-30, खेत में पलटी ट्रकपरिहार के इंदरवा मोड़ के समीप की घटनापरवाहा बाजार से नानी को सब्जी देकर लौट रही थी किशोरीट्रक में सवार तीन लोगों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवालेनानी के घर रह कर पढ़ाई करती थी सुभद्रासीतामढ़ी/परिहार. थाना क्षेत्र के इंदरवा मोड़ के समीप रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे एक अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर एक किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत किशोरी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनयका गांव निवासी विजय सिंह की करीब 14 वर्षीय पुत्री सुभद्रा कुमारी के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतका किशोरी सुभद्रा कुमारी नुनाही गांव में अपने नानी के घर रह कर पढ़ाई करती थी. बताया जाता है कि सुभद्रा की नानी परवाहा बाजार पर सब्जी बेचती है. सुभद्रा साइकिल से नानी के पास सब्जी पहुंचा कर लौट रही थी. इसी क्रम में एसएफसी का खाद्यान्न खाली कर लौट रहा ट्रक संख्या- बीइएफ , 9581 की चपेट में आ गई. ट्रक चालक ने ट्रक को लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन अनियंत्रित होकर करीब 20-25 मीटर की दूरी पर जा कर ट्रक एक खेत में जाकर पलट गया. ग्रामीणों ने ट्रक में सवार तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. सुभद्रा की मौत से उसकी मां नीलम देवी व नानी देववती देवी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने सुभद्रा की मां नीलम देवी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version