रामनरेश बने राजद के प्रखंड अध्यक्ष

रामनरेश बने राजद के प्रखंड अध्यक्ष फोटो- 28 नवनिर्वाचित अध्यक्ष व अन्य सोनबरसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में राजद नेता पंचेलाल राय की मौजूदगी में राजद अध्यक्ष का चुनाव हुआ. प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार महतो ने नए अध्यक्ष के लिए रामनरेश मंडल के नाम का प्रस्ताव दिया, जिसका समर्थन सीताराम यादव व संजय यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:49 PM

रामनरेश बने राजद के प्रखंड अध्यक्ष फोटो- 28 नवनिर्वाचित अध्यक्ष व अन्य सोनबरसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में राजद नेता पंचेलाल राय की मौजूदगी में राजद अध्यक्ष का चुनाव हुआ. प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार महतो ने नए अध्यक्ष के लिए रामनरेश मंडल के नाम का प्रस्ताव दिया, जिसका समर्थन सीताराम यादव व संजय यादव ने किया. बाद में पर्यवेक्षक खुर्शीद आलम ने अध्यक्ष के रूप में श्री मंडल के नाम की घोषणा की. डेलीगेट के लिए 20 सदस्यों का चयन किया गया. मौके पर उपेंद्र पासवान, राम नारायण महतो, वीरेंद्र पूर्वे, रमेश कुमार पूर्वे, मो सदरे आलम, प्रेम कुमार, श्याम किशोर राय व सुरेश यादव समेत अन्य मौजूद थे. पंचायत अध्यक्षों ने किया चुनाव फोटो-14 मौजूद कार्यकर्ता बोखड़ा. पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव के आवास पर चुनाव प्रभारी दिनेश राय की मौजूदगी में पंचायत अध्यक्षों द्वारा प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अब्दूल गफूर ने नंद कुमार यादव के नाम का प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव का समर्थन तेज नारायण यादव ने किया. दूसरा प्रत्याशी नहीं होने के चलते श्री यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. डेलिगेट के रूप में पूर्व सांसद सीताराम यादव, दिलीप कुमार यादव, हुकूमदेव नारायण यादव, अब्दूल गफूर, फकरे इमाम, परवेज अहमद, शिवेश प्रसाद सिंह, बिंदेश्वर यादव,मो आलमगीर, राम बहादुर ठाकुर, आफताब आलम, राम प्रवेश राय, तमन्ने कुलदीप नारायण यादव शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version