चौथी बार प्रखंड अध्यक्ष बने शादिक

चौथी बार प्रखंड अध्यक्ष बने शादिक फोटो-31 मौजूद राजद कार्यकर्ता पुपरी. नगर के क्लब रोड स्थित पूर्व सांसद सीताराम यादव के आवास पर निर्वाची पदाधिकारी राम बहादुर ठाकुर की मौजूदगी में राजद प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चौथी बार मो. शादिक हुसैन निर्वाचित घोषित किये गये. मनोज कुमार यादव व उपेंद्र राय ने मो. शादिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 10:15 PM

चौथी बार प्रखंड अध्यक्ष बने शादिक फोटो-31 मौजूद राजद कार्यकर्ता पुपरी. नगर के क्लब रोड स्थित पूर्व सांसद सीताराम यादव के आवास पर निर्वाची पदाधिकारी राम बहादुर ठाकुर की मौजूदगी में राजद प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चौथी बार मो. शादिक हुसैन निर्वाचित घोषित किये गये. मनोज कुमार यादव व उपेंद्र राय ने मो. शादिक हुसैन के नाम का प्रस्ताव रखा,जिसका समर्थन अयूब अंसारी व श्याम पासवान ने किया. जय नारायण राय को महासचिव चूना गया. जिला डेलिगेट के चयन के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया गया. मौके पर श्रीनाथ राय, उपेंद्र राय, मो. इशरारुल हक, मो. मुर्जुजा, मो. अमजद अली, मो. शाकिर हुसैन, दिनेश भारती, सुरेंद्र राय, नारायण ठाकुर व श्याम राज समेत अन्य मौजूद थे. बॉक्स में :- सुप्पी प्रखंड में भी चुनाव सुप्पी. प्रखंड के बोकठा गांव स्थित पूर्व प्रमुख इंदल राय के आवास पर पर्यवेक्षक तारकेश्वर प्रसाद की मौजूदगी में प्रखंड राजद अध्यक्ष के रूप में मुखिया नागेंद्र राय को चुना गया. मौके पर अरविंद कुमार सिंह, देवेंद्र प्रसाद यादव, पवन राय, किशारी कापड़, हरिकिशोर यादव व बृजकिशोर राय समेत अन्य मौजूद थे. जगन्नाथ राय अध्यक्ष बने फोटो-35 अध्यक्ष व अन्य बेलसंड. दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को निर्वाची पदाधिकारी हरिओम शरण नारायण की मौजूदगी में प्रखंड राजद अध्यक्ष के रूप में लोहासी मुखिया जगन्नाथ राय चौथी बार चुने गये. मौके पर शौकत अली, मो. नेहाल, मो. इशरारुल, सुरेश गौतम, जामुन राय, भोला राय, देवेंद्र राय व कमलेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version