एकलव्य व सारण की टीम फाइनल में
एकलव्य व सारण की टीम फाइनल में फोटो-44 अतिथियों के साथ खिलाड़ी पुपरी. स्थानीय राजबाग खेल मैदान में चल रहे बिहार राज्य सब जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में रविवार को विभिन्न टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. क्वार्टर फाइनल में एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र ने पटना को 20-12 से तो सारण ने बेगूसराय को 18-17 […]
एकलव्य व सारण की टीम फाइनल में फोटो-44 अतिथियों के साथ खिलाड़ी पुपरी. स्थानीय राजबाग खेल मैदान में चल रहे बिहार राज्य सब जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में रविवार को विभिन्न टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. क्वार्टर फाइनल में एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र ने पटना को 20-12 से तो सारण ने बेगूसराय को 18-17 से, मुंगेर ने सीतामढ़ी को 11-17 से व बीएमपी सुपर 100 ने लखीसराय को 15-05 से पराजित किया. प्रथम सेमी फाइनल में एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र ने मुंगेर को 11-02 एवं द्वितीय सेमीफाइनल में सारण ने सुपर 100 को 19-14 से पराजित किया. इस तरह एकलव्य व सारण की टीम फाइनल में पहुंची. समाचार लिखे जाने तक दोनों टीमों के बीच मैच जारी था. मौके पर अतिथि के रूप में पूर्व जिला पार्षद डाॅ. दिलीप कुमार यादव, मो. शाकिर हुसैन, धनंजय चौधरी, अमरेंद्र पांडेय व फुलटुन चौधरी मौजूद थे. पूरे मैच के दौरान जिला संघ के सचिव अतुल कुमार, नागेश्वर कुमार, मनोज कुमार यादव, मो इशरारुह हक पप्पू, मो. मुर्तुजा व मो आफताब समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.