दो वाहन समेत 12 लाख का सामान जब्त

दो वाहन समेत 12 लाख का सामान जब्त बैरगनिया. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने रविवार को अलग-अलग कार्रवाई में दो वाहन समेत 12 लाख के तस्करी का सामान जब्त किया है. सहायक सेनानायक सचिन कुमार ने बताया कि पहली कार्रवाई में मेन नाका के पास एक स्कार्पियो(बीआर 30पी 1727) से भारी मात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 10:15 PM

दो वाहन समेत 12 लाख का सामान जब्त बैरगनिया. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने रविवार को अलग-अलग कार्रवाई में दो वाहन समेत 12 लाख के तस्करी का सामान जब्त किया है. सहायक सेनानायक सचिन कुमार ने बताया कि पहली कार्रवाई में मेन नाका के पास एक स्कार्पियो(बीआर 30पी 1727) से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया गया है. चालक शहरयार अली को भी गिरफ्तार किया गया है. वह नेपाल के गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-नौ का रहनेवाला है. दूसरी कार्रवाई में मसहा आलम के पास से वैन(बीआर 06टीए 8304) से तस्करी का 24 बोरा यूरिया, चार भैंस, सात गैस सिलेंडर, कपड़ा समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. जब्त सामान को कस्टम के हवाले कर दिया गया है. सब इंस्पेक्टर आजाद गौतम के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version