आंदोलनकारियों में झड़प, सब इंस्पेक्टर समेत डेढ़ दर्जन घायल फोटो-45 आंसू गैस का गोला दागती पुलिस, 46 जख्मी राजेंद्र महतो, 47 गौर में भैंस जुलूस निकालते कार्यकर्ताराजेंद्र महतो की पिटायी के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शनभीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज व फायरिंगझड़प के बाद जनकपुर में स्थिति एक बार फिर तनावपूर्णसीतामढ़ी/बैरगनिया/सोनबरसा. सीमावर्ती नेपाल के जनकपुर में रविवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच झड़प हुई. जिसमें नेपाल पुलिस के सब-इंस्पेक्टर चौधरी यादव समेत डेढ़ दर्जन आंदोलनकारी गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया और छह राउंड हवाइ फायरिंग की. वहीं भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. आंदोलनकारियों की ओर से पुलिस पर रोड़ेबाजी की गई. आंदोलनकारी विराटनगर में सद्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री राजेंद्र महतो समेत आंदोलनकारियों पर पुलिस दमन के खिलाफ नगर में विरोध जुलूस निकाल रहे थे. झड़प के बाद जनकपुर में स्थिति एक बार फिर तनावपूर्ण बन गई है. धनुषा के प्रमुख जिलाधिकारी (सीडीओ) काली प्रसाद रियाल ने बताया कि जुलूस में शामिल लोग पुलिस बल पर रोड़ेबाजी कर रहे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया है. नगर के भानु चौक, राम चौक, जानकी चौक के अलावा आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस के विशेष बल की तैनाती की गयी है. मधेसियों के आंदोलन को देखते हुए नेकपा एकीकृत माओवादी के नेता देव गुरुंग ने जनकपुर की अपनी यात्रा स्थगित कर रास्ते से हीं महेंद्र नगर की ओर चले गये. आंदोलनकारियों ने सीडीओ कार्यालय घेराउधर रौतहट जिला मुख्यालय गौर में राजेंद्र महतो पर हमले के विरोध में संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रमुख जिलाधिकारी(सीडीओ) नरहरि बराल के कार्यालय का घेराव किया. घेराव की वजह से प्रमुख जिलाधिकारी को कार्यालय पहुंचने में मशक्कत करना पड़ा. बाद में एसपी गणेश रेग्मी अपने वाहन में लेकर श्री बराल को कार्यालय पहुंचाया. घेराव कर रहे लोगों को पुलिस ने हटा दिया. घेराव में मोरचा नेता अनिल कुमार सिंह, राम निवास यादव, रामेश्वर राय यादव, शेख जमशैद, शंभू सुप्रीम, किरण ठाकुर समेत अन्य शामिल थे. गौर और मलंगवा में निकला भैंस जुलूसवहीं संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन द्वारा नेपाल सद्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार झा के नेतृत्व में भैंस जुलूस निकाला. जुलूस नगर परिक्रमा कर गौर-बैरगनिया रोड के मैत्री पुल पहुंचा. वहां सभा को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि नेपाल सरकार बलपूर्वक आंदोलन को दबाना चाहती है. सर्लाही जिला मुख्यालय मलंगवा में भी गंठबंधन के संयोजक दिनेश राय के नेतृत्व में भैंस जुलूस निकाला गया. जिसमें मनीष मिश्रा, कृष्णदेव यादव, विजय यादव, विष्णु देव यादव, जवाहरलाल वर्मा, जुल्फेकार मिसरानी समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
आंदोलनकारियों में झड़प, सब इंस्पेक्टर समेत डेढ़ दर्जन घायल
आंदोलनकारियों में झड़प, सब इंस्पेक्टर समेत डेढ़ दर्जन घायल फोटो-45 आंसू गैस का गोला दागती पुलिस, 46 जख्मी राजेंद्र महतो, 47 गौर में भैंस जुलूस निकालते कार्यकर्ताराजेंद्र महतो की पिटायी के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शनभीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज व फायरिंगझड़प के बाद जनकपुर में स्थिति एक बार फिर तनावपूर्णसीतामढ़ी/बैरगनिया/सोनबरसा. सीमावर्ती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement