70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में 6810 परीक्षार्थी हुए शामिल

जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:57 PM

डुमरा. बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वाधान में शुक्रवार को एकल पाली में जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. प्रशासनिक व्यवस्था के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई जिसमें कुल 9984 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 6810 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके. 3174 परीक्षार्थी कतिपय कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय व सीतामढ़ी उच्च विद्यालय समेत कई अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक आयोजित की गयी. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटीक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

सघन तलाशी के बाद मिली प्रवेश की अनुमति

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर किसी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया. वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों की सारी गतिविधि की निगरानी आयोग द्वारा किया जा रहा था. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाये गये थे और वीडियोग्राफी करायी गयी. बायोमैट्रिक व जैमर की व्यवस्था की गयी थी. संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version