profilePicture

विवाहिता ने लगाया फंदा

विवाहिता ने लगाया फंदा चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्जघटना के बाद से ससुराल वाले फरारघटना बेला थाना के कन्हवां गांव कीबेला के बारा गांव में है विवाहिता का मायकाप्रतिनिधि, सीतामढ़ी/बेला. ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर रविवार को एक 26 वर्षीय विवाहिता सन्नी खातून ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:46 PM

विवाहिता ने लगाया फंदा चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्जघटना के बाद से ससुराल वाले फरारघटना बेला थाना के कन्हवां गांव कीबेला के बारा गांव में है विवाहिता का मायकाप्रतिनिधि, सीतामढ़ी/बेला. ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर रविवार को एक 26 वर्षीय विवाहिता सन्नी खातून ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना थाना क्षेत्र के कन्हवां गांव की है. मृतक महिला का मायका बेला के बारा गांव में है. उसके पिता व भाइ दिल्ली में रहते हैं. घटना को लेकर स्थानीय चौकीदार जहीर आलम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पति गुलाब साह, ससुर गुलाम मुस्तफा उर्फ छेदी, सास खैतून निशा व ददिया सास दुखिया देवी को आरोपित किया गया है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. चौकीदार के सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चार साल से हो रही थी प्रताड़ितचौकीदार द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सन्नी के शादी चार साल पहले कन्हवां निवासी गुलाब शाह के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही सन्नी को 20 हजार रुपये मायके से लाने के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. प्रताड़ना से तंग होकर सन्नी ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. चौकीदार जहीर के अनुसार रविवार को उसे सन्नी के आत्महत्या करने की सूचना मिली. वह पहुंचा तो देखा कि सन्नी फर्श पर गिरी हुई है और उसकी मौत हो चुकी है. क्या कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्षप्रभारी थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार का कहना है कि मामले की जांच के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version