हैंडबॉल चैंपियनशिप कप पर एकलव्य का कब्जा
हैंडबॉल चैंपियनशिप कप पर एकलव्य का कब्जा फोटो- 7 विजेता टीम के कप्तान का कप देते डीएम राजीव रौशन एकलव्य ने छपरा को 34-14 गोल से दिया मात पुपरी (सीतामढ़ी). स्थानीय राजबाग खेल मैदान में तीन दिन से चल रहे बिहार राज्य सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच के साथ समापन हो गया. […]
हैंडबॉल चैंपियनशिप कप पर एकलव्य का कब्जा फोटो- 7 विजेता टीम के कप्तान का कप देते डीएम राजीव रौशन एकलव्य ने छपरा को 34-14 गोल से दिया मात पुपरी (सीतामढ़ी). स्थानीय राजबाग खेल मैदान में तीन दिन से चल रहे बिहार राज्य सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच के साथ समापन हो गया. फाइनल मैच में एकलव्य हैंडबॉल एकेडमी ने छपरा की टीम को 34-14 गोल से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. एकलव्य के मुकेश कुमार पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया. मुंगेर की टीम बीएमपी सुपर 100 की टीम को सडेन डेथ में परास्त कर तीसरे स्थान पर रही. इससे पूर्व मुख्यअतिथि सह डीएम राजीव रौशन, रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना, हॉकी इंडिया के सचिव मो. मुश्ताक अहमद व बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया. डीएम श्री रौशन ने विजेता टीम के कप्तान को कप प्रदान किया. चैंपियनशिप में 21 जिलों की टीम के अलावा एकलव्य, बीएमपी व एसओएस बेगूसराय की टीम भाग ली थी.