गौर में सैकड़ों ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

गौर में सैकड़ों ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन फोटो-13 व 14 जनकपुर में प्रदर्शन करते लोग व आग बुझाती पुलिस बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन सोमवार को 135 वें दिन भी जारी रहा. आंदोलन के समर्थन में रौतहट जिले के मतसरी गाविस के सैकड़ों लोगों ने गौर में विरोध-प्रदर्शन किया. जुलूस शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:33 PM

गौर में सैकड़ों ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन फोटो-13 व 14 जनकपुर में प्रदर्शन करते लोग व आग बुझाती पुलिस बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन सोमवार को 135 वें दिन भी जारी रहा. आंदोलन के समर्थन में रौतहट जिले के मतसरी गाविस के सैकड़ों लोगों ने गौर में विरोध-प्रदर्शन किया. जुलूस शहर के मधेस क्रांति चौक से निकल कर शहर का परिक्रमा करने के बाद गौर-बैरगनिया रोड स्थित मैत्री पुल पर पहुंचा, जहां मोरचा के कार्यकर्ता धरना देकर नाकेबंदी कर रहे हैं. मधेसी एकता जिंदाबाद, पुलिस दमन बंद करो के नारे भी लगाये जा रहे थे. मैत्री पुल पर मोरचा नेता रेवंत झा की अध्यक्षता में एक सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि आंदोलन में सक्रिय एवं ईमानदारी पूर्वक भूमिका निर्वहन करनेवाले मधेसियों की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने आंदोलन में सहयोग करने की अपील की. सभा में मोरचा नेता अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार गुप्ता, रामा कांत चौरसिया, विनोद कुशवाहा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version