टूर्नामेंट में गिसारा बी की टीम विजयी
टूर्नामेंट में गिसारा बी की टीम विजयी सीतामढ़ी. परसौनी प्रखंड के गिसारा हाइस्कूल मैदान में रविवार को एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में विधायक अमित कुमार टुन्ना ने बल्लेबाजी कर, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि विमल कुमार झा ने विकेट कीपिंग कर एवं मनोज सिंह ने गेंदबाजी कर मैच का […]
टूर्नामेंट में गिसारा बी की टीम विजयी सीतामढ़ी. परसौनी प्रखंड के गिसारा हाइस्कूल मैदान में रविवार को एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में विधायक अमित कुमार टुन्ना ने बल्लेबाजी कर, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि विमल कुमार झा ने विकेट कीपिंग कर एवं मनोज सिंह ने गेंदबाजी कर मैच का उद्घाटन किया. गिसारा ए टीम 16 ओवर में 123 रन बना कर आउट हो गयी. जवाब में खेलने उतरी गिसारा बी टीम तीन ओवर शेष रहते मैच जीत लिया. राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच का आयोजन समाजसेवी रौशन कुमार झा बिट्टु एवं कृष्ण कुमार द्वारा किया गया था. दिलीप कुमार, आदित्य झा, मुकेश कुमार, मनोहर कुमार, राजेश कुमार ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. अंपायर की भूमिका अरविंद कुमार एवं अजय कुमार रहे. मौके पर पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार झा, बलिराम सिंह, महेंद्र साह, अवधेश कुमार, चिरंजीवी झा, चंदन कुमार, कृष्ण कुमार, रविशंकर कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.