बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी
बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी सीतामढ़ी. रीगा-बैरगनिया पथ पर ससौला गांव के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान शिवहर के कोपगाढ़ा गांव निवासी रविंद्र पासवान व बोकठा गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गयी है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया […]
बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी सीतामढ़ी. रीगा-बैरगनिया पथ पर ससौला गांव के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान शिवहर के कोपगाढ़ा गांव निवासी रविंद्र पासवान व बोकठा गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गयी है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया है कि सुप्पी ओपी क्षेत्र के विशनपुर गांव से दोनों युवक बाइक से लौट रहा था. ससौला गांव के समीप अनियंत्रित हो कर बाइक दुर्घटना हो गयी.