बहेड़ी : 26 दिसंबर को दो इंजीनियरों के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पायी है कि प्रमुख मुन्नी देवी संतोष झा की सगी बहन है या नहीं. हालांकि गया जेल में बंद संतोष झा के बदले पुलिस ने मुन्नी देवी के पति को निशाने पर ले लिया है.
पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर मौजूदगी के बाद से संजय लाल देव फरार हैं. स्थानीय मुखिया व राजद नेता अरुण यादव ने कहा कि पुलिस अभी तक हवा में तीर चला रही है. ठोस नतीजे सामने नहीं आने पर वे सड़क जाम करेंगे. महागंठबंधन के रामविलास यादव, गंगा प्रसाद सिंह, चानों देवी, पवन यादव, उपेन्द्र यादव, रामविलास मंडल, कमलेश मंडल आदि ने कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.