अपराधियों ने मांगी थी रंगदारी : एजीएम

प्रदेश सरकार से करेंगे मुआवजा देने की मांग कहा, दो-चार दिनों में सब कुछ हो जायेगा बेनीपुर : सड़क निर्माण कंपनी बीएससीसी एंड सीजेवी के एजीएम प्रशासनिक ने स्वीकार किया है कि अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. वो सोमवार को पटना से बेनीपुर में सड़क निर्माण कैंप का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 5:42 AM

प्रदेश सरकार से करेंगे मुआवजा देने की मांग

कहा, दो-चार दिनों में सब कुछ हो जायेगा
बेनीपुर : सड़क निर्माण कंपनी बीएससीसी एंड सीजेवी के एजीएम प्रशासनिक ने स्वीकार किया है कि अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. वो सोमवार को पटना से बेनीपुर में सड़क निर्माण कैंप का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि रंगदारी मांगे जाने की सूचना कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी थी. इसी आलोक में डीएसपी को पत्र लिखा गया था.
उन्होंने कहा कि मारे गये दोनों इंजीनियरों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग बिहार सरकार से की जायेगी. साथ ही अभियंता मुकेश कुमार को कंपनी व एलआइसी की ओर से मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ब्रजेश कंसलटेंट अभियंता थे. एजीएम ने कहा कि आनेवाले कुछ दिनों में सब ठीक हो जायेगा. अभी कंपनी के कर्मचारी दहशत में हैं.
कुछ दिन में काम फिर से शुरू हो जायेगा. एक सवाल के जवाब में एजीएम ने कहा कि पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर शिवबचन सिंह अपराधियों की धमकी के कारण नौकरी नहीं छोड़े, उन्हें दूसरी कंपनी में अच्छा काम लगा, इसलिए चले गये.

Next Article

Exit mobile version