11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमए पास भी चपरासी बनने को बेताब

एमए पास भी चपरासी बनने को बेताब फोटो-6 समाहरणालय समाहरणालय संवर्ग में रिक्त है 49 पदअभ्यर्थी की संख्या 12 हजार से अधिक सीतामढ़ी : मोहन बीए पास है, पर बेरोजगार है. बेगूसराय का रितेश तो एमए पास है, लेकिन आज तक उसे सरकारी नौकरी नहीं मिली. हद तो यह कि औरंगाबाद व बांका का मोहन […]

एमए पास भी चपरासी बनने को बेताब फोटो-6 समाहरणालय समाहरणालय संवर्ग में रिक्त है 49 पदअभ्यर्थी की संख्या 12 हजार से अधिक सीतामढ़ी : मोहन बीए पास है, पर बेरोजगार है. बेगूसराय का रितेश तो एमए पास है, लेकिन आज तक उसे सरकारी नौकरी नहीं मिली. हद तो यह कि औरंगाबाद व बांका का मोहन व रंजन भी एमए पास है. वर्षों पूर्व एमए की पढ़ाई पूरी कर नौकरी की तलाश कर रहे हैं. हर माह किसी न किसी विभाग में नौकरी के लिए आवेदन देते रहे हैं, लेकिन अब तक सरकारी नौकरी नहीं मिली है. यह जान कर हैरानी होगी कि मोहन व रितेश समेत उक्त अभ्यर्थी अब चपरासी यानी कार्यालय परिचारी की नौकरी के लिए बेताब हैं. यह सच्चाई है. सैकड़ों हैं बीए व एमए पास समाहरणालय संवर्ग में कार्यालय परिचारी का कुल 49 पद रिक्त है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए महीनों पूर्व जिला प्रशासन द्वारा एक विज्ञापन निकाला गया था. प्रशासन को भी इसका अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में इस पद के लिए आवेदन पड़ेगा. 49 पदों के लिए 12 हजार से अभ्यर्थी आवेदन किये थे. इनमें अधिकांश इंटर व मैट्रिक पास हैं तो बीए व एमए पास अभ्यर्थियों की भी संख्या कम नहीं है. अभ्यर्थियों की सूची बनायी जा रही है. इसी कारण इसका पता नहीं चल सका है कि 12 हजार में कितने बीए व एमए पास अभ्यर्थी उक्त पद के लिए आवेदन किये हुए हैं. वैसे बताया गया है कि इस तरह के अभ्यर्थी सैकड़ों में हैं. बेरोजगारी का चला पता सूबे में लाखों लोगों को हाल के वर्षों में सरकारी नौकरी मिली है. इसमें संविदा पर नियुक्त कर्मी भी शामिल हैं. बावजूद कितनी बेरोजगारी है, इसका पता तब चला जब मात्र 49 पद के लिए 12 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. अधिकारी भी हैरान तब रह गये थे जब यह पता चला कि एमए व बीए पास लोग भी कार्यालय परिचारी की नौकरी के लिए फॉर्म भरे हैं. बहरहाल, मात्र 49 को ही इस पद पर नौकरी मिलेगी और शेष को निराश होना पड़ेगा. सबसे अधिक निराशा उस अभ्यर्थी को होगी जो एमए पास हैं और नौकरी की उम्र बिती जा रही है. नियुक्ति में अभी काफी विलंब बताया गया है कि रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 27 जनवरी 15 को विज्ञापन निकाला गया था. प्राप्त आवेदनों को विगत कई महीनों से सूचीबद्ध किया जा रहा है. इसके लिए एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सूत्रों ने बताया कि सूचीबद्ध करने के बाद कैटेगोरी वाइज सूची बनेगी. उसके बाद आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए नियुक्ति की कार्रवाई की जायेगी. हालांकि यह कोई बताने को तैयार नहीं है कि आखिर कब तक नियुक्ति की कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें