सर्लाही में सीपीएन यूएमएल नेता की चाकू मार कर हत्या

सर्लाही में सीपीएन यूएमएल नेता की चाकू मार कर हत्या फोटो-18 जला ट्रक, 19 जब्त गैस सिलेंडर– टहलने के दौरान हेमपुर में दिया घटना को अंजाम– जिला कार्यसमिति के सदस्य थे मृतक रामनरेश यादव– जिलाध्यक्ष ने कहा, मधेसी व गैर मधेसी के विवाद में हुई हत्यासीतामढ़ी/बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही जिले में मंगलवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:48 PM

सर्लाही में सीपीएन यूएमएल नेता की चाकू मार कर हत्या फोटो-18 जला ट्रक, 19 जब्त गैस सिलेंडर– टहलने के दौरान हेमपुर में दिया घटना को अंजाम– जिला कार्यसमिति के सदस्य थे मृतक रामनरेश यादव– जिलाध्यक्ष ने कहा, मधेसी व गैर मधेसी के विवाद में हुई हत्यासीतामढ़ी/बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही जिले में मंगलवार की सुबह अज्ञात लोगों ने सीपीएन यूएमएल के सक्रिय नेता रामनरेश यादव(60 वर्ष) की चाकू मार कर हत्या कर दी. श्री यादव सुबह करीब छह बजे हेमपुर स्थित अपने गांव में टहल रहे थे. मधेसी आंदोलन के बीच सीपीएन यूएमएल नेता की हत्या से तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. पार्टी के जिलाध्यक्ष रेवती पंत ने बताया कि मधेसी एवं गैर मधेसी दलों के बीच बढ़े विवाद में श्री यादव की हत्या की गयी है. रामनरेश यादव पार्टी के जिला कार्यसमिति के सदस्य थे. उधर चुड़े भावर एकता कमेटी की आड़ में मधेसियों पर किये जा रहे हमले में मृतक द्वारा सहयोग करने की बात भी सामने आ रही थी. सर्लाही जिले के एसपी केदार ढकाल मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल, मलंगवा भेजा गया है. एसपी ने बताया कि सूचना मिल रही है कि श्री यादव सुबह घर से टहलने निकले थे. इसी बीच बाइक सवार अज्ञात लोग सामने आये और चेहरे पर पहले मिट्टी का धूल फेंका. उसके बाद धारदार चाकू से हमला कर दिया. सीपीएन यूएमएल नेता की हत्या से तनाव उत्पन्न हो गया है. ईंट लदे दो ट्रक में लगायी आगउधर रौतहट जिले के गरुड़ा में आंदोलनकारियों ने बंद का उल्लंघन करने पर ईंट लदे दो ट्रक में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना सोमवार रात करीब 12 बजे की है. उक्त दोनों ट्रक(ना 5 ख 1670 एवं ना 4 ख 4605) का अगला हिस्सा पूरी तरह राख हो गया. सूचना मिलने पर गरुड़ा इलाका प्रहरी के जवानों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. रौतहट के डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता राजेंद्र पोखरेल ने बताया कि चालक ट्रक पर ईंट लाद कर गरुड़ा से चंद्रनिगाहपुर जा रहा था. तस्कर से चार गैस सिलेंडर छीनावहीं गौर में पूर्व सांसद बबन सिंह के नेतृत्व में मोरचा कार्यकर्ताओं ने तस्करों से चार भारत गैस सिलेंडर बरामद किया. वहीं तस्करों से जब्त किया गया 70 लीटर डीजल को आग लगा कर नष्ट कर दिया गया. आंदोलनकारियों ने बाइक फूंकासर्लाही जिले के सुदामा और गड़हिया डुमरिया गांव के बीच स्थानीय नेता अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने 50 लीटर पेट्रोल और डीजल के साथ तस्कर की एक बाइक को फूंक दिया. तस्करों द्वारा आंदोलन की आड़ में उक्त गांव होकर तस्करी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version