शक्षिक से मांगी पांच लाख की रंगदारी

शिक्षक से मांगी पांच लाख की रंगदारी फोटो-20 परचा दिखाते लोग और मौजूद पुलिस अधिकारीडुमरा थाना के भौ प्रसाद गांव की घटनामवि कोकना में पदस्थापित हैं शिक्षक प्रदीप कुमारसीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के भौ प्रसाद गांव में मंगलवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक के घर परचा चिपका कर पांच लाख की रंगदारी मांगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:48 PM

शिक्षक से मांगी पांच लाख की रंगदारी फोटो-20 परचा दिखाते लोग और मौजूद पुलिस अधिकारीडुमरा थाना के भौ प्रसाद गांव की घटनामवि कोकना में पदस्थापित हैं शिक्षक प्रदीप कुमारसीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के भौ प्रसाद गांव में मंगलवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक के घर परचा चिपका कर पांच लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की राशि नहीं देने पर पुत्र समेत हत्या की धमकी भी दी है. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष औरंगजेब आलम पुलिस बल के साथ पहुंचे और परचा को जब्त कर लिया. इस संबंध में शिक्षक प्रदीप कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पीड़ित शिक्षक मध्य विद्यालय कोकना में पदस्थापित हैं. शिक्षक ने पुलिस को बताया कि सुबह उठने पर देखा कि घर की दीवार पर एक परचा चिपका है. परचे पर पांच लाख रंगदारी नहीं देने पर हत्या की बात लिखी गयी थी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला असामाजिक तत्वों की साजिश प्रतीत होता है. शिक्षक का उनके पड़ोसियों से भूमि विवाद भी है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है़ क्या लिखा है परचा मेंपरचा में लिखा है कि तुम बहुत केस करते हो. केस से कुछ होने जाने को नहीं है. पांच लाख की रंगदारी बड़हरवा पुल पर पहुंचा देना, नहीं तो तुम्हारे साथ पुत्र की भी हत्या कर दी जायेगी. परचे पर मोबाइल संख्या-8521592769 भी लिखा गया है.जांच में चौकीदार का निकला नंबरउधर पुलिस की जांच में रंगदारी मांगने वाले परचे पर लिखा मोबाइल नंबर-8521592769 भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना के चौकीदार 3/12 भागवत का निकला. पड़ोसी से चल रहा भूमि विवादशिक्षक ने पुलिस को बताया है कि उसने पत्नी रागिनी देवी के नाम एक जमीन रजिस्ट्री कराया है. पड़ोसी उमेश राय, सुरेश राय एवं जयराम राय ईंट रख कर उक्त जमीन को हड़पना चाहता है. इसको लेकर पत्नी ने एसडीओ कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज कराया है. रंगदारी की घटना को इस कोण से भी देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version