चिकत्सिक के घर हमले पर जतायी चिंता

चिकित्सक के घर हमले पर जतायी चिंता सीतामढ़ी : सीतामढ़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स की आपात बैठक मंगलवार को अध्यक्ष कैलाश कुमार हिसारिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ प्रेम पुष्प लोहिया के आवासीय नर्सिंग होम पर की गयी फायरिंग की घटना पर चिंता प्रकट किया गया. उपस्थित लोगों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 9:45 PM

चिकित्सक के घर हमले पर जतायी चिंता सीतामढ़ी : सीतामढ़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स की आपात बैठक मंगलवार को अध्यक्ष कैलाश कुमार हिसारिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ प्रेम पुष्प लोहिया के आवासीय नर्सिंग होम पर की गयी फायरिंग की घटना पर चिंता प्रकट किया गया. उपस्थित लोगों ने कहा कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है तथा उनके द्वारा बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है. भविष्य में ऐसी किसी प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गयी. बैठक में उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, दीपक बंसल, सचिव राजेश कुमार सुंदरका, सह सचिव विशाल कुमार, जनार्दन भरतिया, संजय कुमार मिश्रा, प्रभाष कुमार, पुनीत सर्राफ, दीपक मस्करा, विकास कुमार, शंकर प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version