पोलियो अभियान के पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण

पुपरी : 17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान शुरू होने वाला है. इसे सफल बनाने के लिए मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारी डा कुणाल शंकर ने पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया. डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर सुनील कुमार ने भी प्रशिक्षण दिया. बताया कि यह एनआइडी चक्र है, जिसमें टीओपीवी से पांच वर्ष तक के बच्चों को खुराक देना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 1:19 AM

पुपरी : 17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान शुरू होने वाला है. इसे सफल बनाने के लिए मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारी डा कुणाल शंकर ने पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया. डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर सुनील कुमार ने भी प्रशिक्षण दिया. बताया कि यह एनआइडी चक्र है, जिसमें टीओपीवी से पांच वर्ष तक के बच्चों को खुराक देना है.

सभी पर्यवेक्षकों को टैली सीट, एक्स सीट, नवजात पुस्तिका भरने का तरीका, एक्स घर, प्रतिरक्षण स्थल, गली व सड़कों पर बच्चों का नाखून देखने, आइस पैक की जांच करने, एक्स घर को पी में बदलने, इनकार करने वाले घरों के बच्चों को खुराक देने, सही तरीके से प्रतिवेदन भरने समेत अन्य कई आवश्यक जानकारी व निर्देश दिये. मौके पर मोनीटर सुनील कुमार, पर्यवेक्षक राजकिशोर राय, महाकांत भंडारी, मो शाकिर हुसैन, श्याम पासवान, सुरेंद्र झा, नारायण सिंह, राघवेंद्र लाल, राम नारायण महतो व विद्वतमा देवी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version