अभिनव ऑटो में मेगा उपहार वितरण समारोह

अभिनव ऑटो में मेगा उपहार वितरण समारोह फोटो-18 उपहार देते प्रोपराइटर राकेश कुमार. सीतामढ़ी. नगर के सटे शांति नगर चौक स्थित अभिनव ऑटो के तत्वावधान में बुधवार को मेगा उपहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बजाज मैक्सिमा पावर क्लच के खरीदारों को उपहार स्वरुप एलइडी टीवी, फ्रिज, डिजिटल कैमरा, डीवीडी, मोबाइल का वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:49 PM

अभिनव ऑटो में मेगा उपहार वितरण समारोह फोटो-18 उपहार देते प्रोपराइटर राकेश कुमार. सीतामढ़ी. नगर के सटे शांति नगर चौक स्थित अभिनव ऑटो के तत्वावधान में बुधवार को मेगा उपहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बजाज मैक्सिमा पावर क्लच के खरीदारों को उपहार स्वरुप एलइडी टीवी, फ्रिज, डिजिटल कैमरा, डीवीडी, मोबाइल का वितरण किया गया. कंपनी के एरिया मैनेजर वीरेंद्र कुमार एवं एजेंसी के प्रोपराइटर राकेश कुमार के साथ-साथ पुपरी के दमदम जी, बेलसंड के संजय कुमार, शिवहर के नीरज सुमन की मौजूदगी में ग्राहकों को उपहार वितरण किया गया. साथ ही साथ नये साल के आगमन के उपलक्ष्य में 20 नयी गाड़ियों की बुकिंग भी करायी गई. समारोह में बजाज मैक्सिमा की खूबियों पर चर्चा किया गया तथा बताया गया कि बजाज मैक्सिमा अब हाथ क्लच के रूप में बाजार में नयी पहचान बना चुका है. इसमें जबरदस्त ताकत के साथ रख-रखाव में बिल्कुल ही नगण्य है. इसका माइलेज 35 किमी प्रति लीटर है. बजाज ने एक छोटी गाड़ी ऑप्टिमा बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत मात्र एक लाख 60 हजार है. इसका माइलेज 40 किमी प्रति लीटर है. इस गाड़ी की भी पांच बुकिंग कर ली गयी है. इसमें आठ सवारी के आसानी से बैठने की व्यवस्था है.

Next Article

Exit mobile version