अलाव से छह घर जले, एक महिला की मौत
अलाव से छह घर जले, एक महिला की मौत फोटो-15 जला घर, 16 जायजा लेते सीओ, 17 मौके पर उमड़ी भीड़ पुपरी (सीतामढ़ी). प्रखंड की गंगटी पंचायत के बरगछिया गांव में मंगलवार की रात आग से आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर जल कर राख हो गया. इसमें 19 वर्षीय एक महिला शहजादी की […]
अलाव से छह घर जले, एक महिला की मौत फोटो-15 जला घर, 16 जायजा लेते सीओ, 17 मौके पर उमड़ी भीड़ पुपरी (सीतामढ़ी). प्रखंड की गंगटी पंचायत के बरगछिया गांव में मंगलवार की रात आग से आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर जल कर राख हो गया. इसमें 19 वर्षीय एक महिला शहजादी की जल कर मौत हो गयी. वही एक दर्जन बकरी की झुलस कर मौत हो गयी. देखते ही देखते बना खाक जानकारी के अनुसार रात में सभी लोग खाना खा कर सो रहे थे. अचानक अब्दुल गफ्फार के घर से आग की लपटे व धुआं निकलने लगी. अब्दुल का सब कुछ जल गया. वहीं उसकी पुत्री शहजादी तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं बच सकी और आग की लपटों के बीच घिरी रहीं. बाद में झुलस कर उसकी मौत हो गयी. शहजादी की शादी मुजफ्फरपुर जिला के रामनगर बुधौली गांव के मो. आफताब के साथ हुई थी. उसके बेटी व दामाद बरगछिया में ही अलग घर बना कर रह रहे थे. हालांकि दामाद आफताब कमाने के लिए बाहर गया हुआ है. अब्दुल गफ्फार ने बताया कि शहजादी के ही कमरे में अलाव था और उसी अलाव से आग लगी. इनका भी घर जला अब्दुल के घर में लगी आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक आग अब्दुल सलाम, मो. मोकिल, नेमत प्रवीण, जेवा प्रवीण, फिरोज खातून, उमती खातून व मो. अकिक समेत अन्य के घरों को अपनी चपेट में ले चुका था. बताया जाता है कि अग्निकांड में कपड़ा, फर्नीचर, बरतन व अन्य सामान समेत लाखों की संपति की क्षति हुई है. अग्निशमन दस्ता ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. सीओ लवकेश कुमार ने पीड़ितों का जायजा लिया और नगद 45-45 सौ रुपये दिया. मृतका के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत नगद 3000 दिया गया है.