शटर उखाड़ कर बाइक की चोरी

शटर उखाड़ कर बाइक की चोरी सीतामढ़ी/रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के कोआही चौक स्थित श्री राम ट्रेडर्स नामक सीमेंट-छड़ की दुकान का शटर उखाड़ कर अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. इस बाबत दुकानदार व मुजफ्फरपुर जिला के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गांव निवासी ललन सिंह ने स्थानीय थाना में बाइक चोरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:49 PM

शटर उखाड़ कर बाइक की चोरी सीतामढ़ी/रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के कोआही चौक स्थित श्री राम ट्रेडर्स नामक सीमेंट-छड़ की दुकान का शटर उखाड़ कर अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. इस बाबत दुकानदार व मुजफ्फरपुर जिला के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गांव निवासी ललन सिंह ने स्थानीय थाना में बाइक चोरी की बाबत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वे रविवार की शाम अपने दुकान में ही हीरो ग्लैमर बाइक नंबर बीआर 06 एके/4926 रख दिये और दुकान बंद कर चले गये. सोमवार की सुबह स्टाफ सुनील कुमार दुकान खोलने गया तो शटर उखड़ा हुआ व टूटा पाया. उसने मोबाइल पर श्री सिंह को सूचना दी. वे दुकान पर पहुंचे और देखा कि उनकी बाइक गायब है. चोरों ने उनका हस्ताक्षर किया हुआ सेंट्रल बैंक व स्टेट बैंक का चेक बुक व चार ट्रैक्टर का ऑनर बुक भी चूरा लिया है. दुकान के आगे टेंपो के चक्के का निशान होने का दावा करते हुए दुकानदारी श्री सिंह ने आशंका व्यक्त की है कि चोर उनकी बाइक को टेंपो पर लाद कर ले गये होंगे.

Next Article

Exit mobile version