ट्रैक्टर से कुचल कर महिला की मौत

ट्रैक्टर से कुचल कर महिला की मौत सीतामढ़ी/सोनबरसा. थाना क्षेत्र के लोहखर गांव के समीप बुधवार को ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक अशोक साह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:53 PM

ट्रैक्टर से कुचल कर महिला की मौत सीतामढ़ी/सोनबरसा. थाना क्षेत्र के लोहखर गांव के समीप बुधवार को ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक अशोक साह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतका रेखा देवी(45) बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव निवासी दुखा भगत की पत्नी थी. वह अपने दामाद अशोक साह के साथ उसकी हीरो होंडा बाइक (बीआर 06एफ 1530) पर सवार होकर भुतही से हरिबेला जा रही थी. सुपैना नदी से उक्त ट्रैक्टर मिट्टी लेकर विशनपुर गोनाही जा रहा था. सूचना पर भुतही ओपी प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version