रसोइया संघ ने मांगों के समर्थन में दिया धरना

सोनबरसा : एमडीएम रसोइया संघ की प्रखंड शाखा की ओर से बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में 16 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता रेखा रानी ने की. मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद वशिष्ट राउत ने कहा कि सामंती तत्वों द्वारा गरीबों की आवाज बंद की जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:18 AM
सोनबरसा : एमडीएम रसोइया संघ की प्रखंड शाखा की ओर से बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में 16 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता रेखा रानी ने की. मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद वशिष्ट राउत ने कहा कि सामंती तत्वों द्वारा गरीबों की आवाज बंद की जा रही है.
मध्य विद्यालय, रमनगरा के प्रधान शिक्षक द्वारा रसोइया का वेतन आने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया. यहां तक कि अक्तूबर व नवंबर में एमडीएम नहीं बनने दिया गया. इसकी शिकायत एमडीएम प्रभारी विवेक कुमार व बीइओ कामेश्वर पासवान से की गयी थी. मामले की लीपापोती कर दी गयी. तब डीएम से शिकायत कर दी गयी.
जांच को प्रभावित करने
की कोशिश
श्री राउत का कहना था कि जांच को प्रभावित करने के लिए रसोइया को हटाने की साजिश की गई. तीन दिसंबर को प्रधान शिक्षिका द्वारा दाल की थैली में सल्फास व अन्य सामान रख कर स्कूल में भेज दिया गया, जबकि उस दिन पहले ही चावल व दाल बन चुका था. अन्य वक्ताओं ने कहा कि साधनसेवी विवेक कुमार द्वारा रसोइया को हटाने की अनुशंसा की गई. उनके द्वारा रसोइया के आरोपों की जांच नहीं की गई. दो माह एमडीएम नहीं बना और उस माह की राशि आपस में बंदरबांट कर ली गई.
मामले की जांच निगरानी से कराने की मांग की गयी. मौके पर जिला संयोजक श्यामनंदन चौधरी, डुमरा के रामबाबू महतो, पुपरी की रेणु देवी, नानपुर के उमेश राउत, सुप्पी की मीरा देवी, बेलसंड की शदरुल निशा, परसौनी की सिया देवी, सुरसंड की सुमन देवी व बाजपट्टी की मीरा देवी समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष रसोइया मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version