11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध पर लगाम लगे : रामकुमार

अपराध पर लगाम लगे : रामकुमार फोटो- 1 पत्रकारों से बातचीत करते सांसद रामकुमार शर्मा व अन्य. कहा, लोगों में व्याप्त है भय का माहौल सीतामढ़ी. सूबे में नयी सरकार बनने के बाद आपराधिक घटनाएं चरम पर हैं. पूरे राज्य में दहशत का माहौल है. खास कर सीतामढ़ी में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. […]

अपराध पर लगाम लगे : रामकुमार फोटो- 1 पत्रकारों से बातचीत करते सांसद रामकुमार शर्मा व अन्य. कहा, लोगों में व्याप्त है भय का माहौल सीतामढ़ी. सूबे में नयी सरकार बनने के बाद आपराधिक घटनाएं चरम पर हैं. पूरे राज्य में दहशत का माहौल है. खास कर सीतामढ़ी में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. सिर्फ लंबी-लंबी घोषणाएं हो रही हैं, पर धरातल पर कार्य नहीं दिख रहा. उक्त बातें स्थानीय सांसद रामकुमार शर्मा ने गुरुवार को डुमरा रोड स्थित परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कही. टूट रहा जनता का भरोसा सांसद श्री शर्मा ने कहा कि गत विस चुनाव के दौरान जंगल राज टू की चर्चा जोरों पर थी. लग रहा है वास्तव में जंगल राज टू का आगाज हो गया है. उन्होंने सीएम से अपराध पर लगाम लगाने की मांग की है. कहा, अगर इसमें सुधार नहीं हुई तो जनता सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे और सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा. पुलिस सख्त बने सांसद ने कहा कि जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से यह स्पष्ट हो रहा है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. दिनदहाड़े हत्या, लूट व गोलीबारी हो रही है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. इसे ले पुलिस कार्रवाई तेज करें, गश्ती तेज हो ताकि जिले लोग शांति से रह सकें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मजबूरन आंदोलन का रुख अपनाना होगा. रेल परिचालन में सुधार शीघ्र सांसद ने कहा कि जिले में रेल परिचालन की सुविधा शीघ्र बढ़ेगी. इसके लिए वे लगातार रेलमंत्री के संपर्क में हैं. आश्वासन मिला है कि जल्द ही रेल के क्षेत्र में पटना से सीतामढ़ी को जोड़ा जायेगा और तेज गति से चलने वाली गाड़ी भी मुहैया कराया जायेगा. पदाधिकारियों की उदासीनता के चलते सांसद ग्राम योजना के तहत कार्य नहीं हो रहा है, जबकि राशि का अभाव नहीं है. मौके पर रालोसपा के जिलाध्यक्ष रामलक्षण सिंह कुशवाहा, लोजपा अध्यक्ष मोहन झा, श्याम कुमार, प्रवीण कुमार, नागेंद्र कुमार सिंह, अमित सहाय, अवधेश कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे. बॉक्स में :-दो माह से बढ़ा है अपराध लोजपा जिलाध्यक्ष मोहन झा ने जिले में बढ़ते अपराध के लिए यहां के डीएम व एसपी को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि यह बात अलग है कि दोनों अधिकारी स्वच्छ छवि के हैं, पर इनके रिजन में दो माह से अपराध बढ़ी है और ये लोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं. अपराधियों के जेहन में पुलिस का भय नहीं है. इसके लिए खास कर कुछ थानाध्यक्ष भी जिम्मेवार हैं, वरीय अधिकारी सब कुछ जान कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. अगर जिले में अपराध नहीं थमी तो पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे. कार्यालयों में तालाबंदी की जायेगी. सड़क जाम किया जायेगा और आम लोगों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए किसी भी हद तक आगे बढ़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें