नववर्ष पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं
नववर्ष पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं फोटो-3, 4, 5, 6 शहर में आम लोगों व युवकों की तलाशी लेती पुलिसबाइक रेस करनेवालों को पुलिस की चेतावनीशहर तथा आसपास के इलाके में सघन वाहन चेकिंगपिकनिक स्पॉट के आसपास सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिससीतामढ़ी. नववर्ष के दिन हुड़दंगियों की खैर नहीं होगी. खास कर शराब […]
नववर्ष पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं फोटो-3, 4, 5, 6 शहर में आम लोगों व युवकों की तलाशी लेती पुलिसबाइक रेस करनेवालों को पुलिस की चेतावनीशहर तथा आसपास के इलाके में सघन वाहन चेकिंगपिकनिक स्पॉट के आसपास सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिससीतामढ़ी. नववर्ष के दिन हुड़दंगियों की खैर नहीं होगी. खास कर शराब के नशे में धुत हो बाइक की रेसिंग करनेवालों को नगर थाने की पुलिस ने चेतावनी दी है. नववर्ष के पूर्व संध्या पर ही पुलिस ने विशेष सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल ली है. इसको लेकर गुरुवार को पूरे दिन शहर तथा आसपास के इलाकों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के साथ पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद, मेहसौल ओपी प्रभारी सैफ अहमद खान, नगर थाना के अनि राकेश गोसाईं, राकेश कुमार के साथ एक दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी और जवान उक्त अभियान में लगे हैं. नगर के महंत साह चौक, गांधी चौक, मेन रोड, किरण चौक, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, रीगा रोड, जानकी स्थान, गौशाला रोड, भवदेपुर गुमटी, मेला रोड, थाना रोड, सिनेमा रोड, बसूश्री चौक, बाइपास रोड, चक महिला, बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों को चिह्नित कर जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारी सादे लिबास में भी गश्त लगा रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रमुख पिकनिक स्पॉट नगर उद्यान, पुनौरा धाम, जानकी मंदिर, हलेश्वर स्थान समेत अन्य जगहों पर पुलिस की विशेष नजर है. विगत कुछ दिनों से जिले में आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि को भी सुरक्षा की जरूरत महसूस की जा रही है. शराब दुकानों पर पुलिस की नजरनववर्ष के जश्न को बदरंग करने की कोशिश के तहत असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटने के लिए पुलिस की शहर के शराब दुकानों पर पैनी नजर है. नगर के सिनेमा रोड, बसूश्री चौक, स्टेशन रोड, कोट बाजार, महंत साह चौक समेत अन्य जगहों पर स्थित शराब की दुकानों के आसपास सादे लिबास में विचरण करेगी. अवैध शराब बेचने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए उत्पाद विभाग से भी सहयोग लिया जा रहा है. क्या कहते हैं नगर थानाध्यक्षनगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि नववर्ष को लेकर शहर तथा आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग करनेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा. बाइकर्स पर भी नजर रखी जा रही है. पहली जनवरी को शहर में विशेष गश्ती टीम के साथ पैंथर मोबाइल के जवान भी शामिल रहेंगे.