38 शक्षिकों को भेजा गया चयन पत्र
38 शिक्षकों को भेजा गया चयन पत्र सोनबरसा. सरकार के आदेश के आलोक में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के लिए शिक्षक के रूप में 38 अभ्यर्थियों का चयन कर योगदान के लिए उन्हें पत्र भेजा गया है. शिक्षक संजय कुमार रजक ने इसकी पुष्टि की है. बताया गया है कि टीइटी उत्तीर्ण 27 अभ्यर्थियों को […]
38 शिक्षकों को भेजा गया चयन पत्र सोनबरसा. सरकार के आदेश के आलोक में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के लिए शिक्षक के रूप में 38 अभ्यर्थियों का चयन कर योगदान के लिए उन्हें पत्र भेजा गया है. शिक्षक संजय कुमार रजक ने इसकी पुष्टि की है. बताया गया है कि टीइटी उत्तीर्ण 27 अभ्यर्थियों को उर्दू शिक्षक के रूप में चयन किया गया है. स्नातक ग्रेड उर्दू के लिए सफजाता खातून, बेसिक ग्रेड सामान्य के लिए सुजय कुमार सिंह व अजय कुमार, स्नातक ग्रेड गणित विज्ञान के लिए अलका कुमारी, अंग्रेजी विषय के लिए अजय कुमार, शिव शंकर राम व कमलेश कुमार तो संस्कृत विषय के लिए सर्वोत्तम झा व राधेश्याम मिश्र एवं हिंदी के लिए गौरव कुमार व शिवशंकर कुमार का चयन हुआ है.