श्रीमद्भागवत सुनने मात्र से दूर होते हैं पाप
श्रीमद्भागवत सुनने मात्र से दूर होते हैं पाप फोटो-17 प्रवचन करते पंडित रामपुकार ठाकुर. मेजरगंज. प्रखंड के मजकोठवा गांव में श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है. बुधवार की शाम पंडित रामपुकार ठाकुर ने कहा कि भागवत कथा के सुनने मात्र से ही दैहिक, दैविक व भौतिक पापों का हरण हो जाता है. साथ […]
श्रीमद्भागवत सुनने मात्र से दूर होते हैं पाप फोटो-17 प्रवचन करते पंडित रामपुकार ठाकुर. मेजरगंज. प्रखंड के मजकोठवा गांव में श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है. बुधवार की शाम पंडित रामपुकार ठाकुर ने कहा कि भागवत कथा के सुनने मात्र से ही दैहिक, दैविक व भौतिक पापों का हरण हो जाता है. साथ ही पारिवारिक, सामाजिक व आर्थिक क्लेश मिट जाते हैं. प्रवचन सुनने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पहुंचते हैं. मौके पर सुरेंद्र सहनी, फेकन सहनी, धीरज सिंह, समोध सिंह, विजेश्वर सहनी व अवधेश दास समेत अन्य मौजूद थे.