भूमि विवाद को ले मारपीट
भूमि विवाद को ले मारपीट सीतामढ़ी. रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सुहइ गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में बदमाशों ने तीन माह की गर्भवती समेत चार लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी महमूदा खातून, पुत्री तबस्सुम खातून, पुत्र मो फकरे एवं मो नजरे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया […]
भूमि विवाद को ले मारपीट सीतामढ़ी. रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सुहइ गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में बदमाशों ने तीन माह की गर्भवती समेत चार लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी महमूदा खातून, पुत्री तबस्सुम खातून, पुत्र मो फकरे एवं मो नजरे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पिटायी से महमूदा का गर्भपात भी हो गया. नगर थाने की पुलिस ने जख्मी महिला का बयान दर्ज किया है. जिसमें मो कासिम, मो समद, मो फैज, मो शहजाद, मो अहद, मो इसलाम एवं मो खुर्शीद को आरोपित किया गया है.