पुलिस के हत्थे चढ़े संतोष के तीन शागर्दि

पुलिस के हत्थे चढ़े संतोष के तीन शागिर्द फोटो नंबर-27, जानकारी देते एसपी, साथ में एएसपी, डीएसपी व पीछे खड़े संतोष के तीनों शागिर्द दरभंगा व शिवहर कांड में किया कई खुलासाएसपी की गठित विशेष टीम को मिली सफलतागिरफ्तार अपराधी में ऋषि, छोटे व सुमित का नाम संवाददाता, सीतामढ़ी. सीतामढ़ी पुलिस ने मुकेश पाठक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 8:32 PM

पुलिस के हत्थे चढ़े संतोष के तीन शागिर्द फोटो नंबर-27, जानकारी देते एसपी, साथ में एएसपी, डीएसपी व पीछे खड़े संतोष के तीनों शागिर्द दरभंगा व शिवहर कांड में किया कई खुलासाएसपी की गठित विशेष टीम को मिली सफलतागिरफ्तार अपराधी में ऋषि, छोटे व सुमित का नाम संवाददाता, सीतामढ़ी. सीतामढ़ी पुलिस ने मुकेश पाठक के तीन शागिर्द को गिरफ्तार किया है. तीनों में शातिर अपराधी ऋषि झा के अलावा बैरगनिया थाना क्षेत्र के बेल निवासी छोटे ठाकुर व सुमित मिश्रा का नाम शामिल है. गुरुवार को एसपी हरिप्रसाद एस ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बताया कि शिवहर व दरभंगा जिला में कुख्यात अपराधकर्मी संतोष झा व मुकेश पाठक गैंग द्वारा की गयी गंभीर वारदातों को लेकर एक विशेष टीम का गठन एएसपी अभियान संजीव कुमार के नेतृत्व में किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर क्यूआरटी टीम के साथ एएसपी संजीव ने छोटे ठाकुर को सीतामढ़ी स्थित उसके किराये के मकान से दबोच लिया. पूछताछ के दौरान छोटे ठाकुर ने स्वीकार किया कि संतोष गैंग के विकास झा उर्फ कालिया, अभिषेक झा, निकेश दूबे, गोपाल झा, प्रभाकर झा व सत्येंद्र झा समेत अन्य सक्रिय सदस्य उसके संपर्क में रहते हुए उसे आवास पर शरण भी लेते रहे है. छोटे ठाकुर ने पिंटू झा व अन्य सहयोगियों के साथ विकास झा को सीतामढ़ी जेल से भगाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी स्वीकार की है. इसी प्रकार शातिर अपराधी ऋषि झा व मुजफ्फरपुर जिला के औराइ थाना अंतर्गत जनार गांव निवासी सुमित मिश्रा को भी दबोच लिया गया. ऋषि ने बताया है कि जेल में बंद संतोष झा से उसकी लगातार बातचीत होती है. दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड के बाद संतोष ने उससे मोबाइल बंद कर कुछ दिनों के लिए कही छुप जाने की शिकायत की थी. ऋषि ने दरभंगा व शिवहर की घटनाओं के बारे में कई महत्वपूर्ण खुलासा किया है.

Next Article

Exit mobile version