तीन पंचायत सचिव निलंबित
सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन ने लापरवाही के एक मामले में एक साथ तीन पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है. खास बात यह कि डीएम के आदेश के कुछ ही समय बाद तीनों के निलंबन का पत्र जारी कर दिया गया. निलंबन अवधी में तीनों सचिवों का मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय, पुपरी निर्धारित किया गया […]
सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन ने लापरवाही के एक मामले में एक साथ तीन पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है. खास बात यह कि डीएम के आदेश के कुछ ही समय बाद तीनों के निलंबन का पत्र जारी कर दिया गया. निलंबन अवधी में तीनों सचिवों का मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय, पुपरी निर्धारित किया गया है.
विभागीय कार्रवाई भी होगी : डीएम ने तीनों सचिवों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. बाजपट्टी बीडीओ को तीनों सचिव राम विनोद चौधरी, सुजीत कुमार व शंभूनाथ राम के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ में आरोप गठित कर पुपरी एसडीओ के माध्यम से भेजने को कहा है.