पीएचसी में छह माह से एंटिरैबिज नहीं
पीएचसी में छह माह से एंटिरैबिज नहीं पुपरी : स्थानीय पीएचसी में कुत्ता व सांप काटने के बाद दी जाने वाली दवा विगत छह महीने से अधिक समय से उपलब्ध नहीं है. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले गरीब तबके के पीडि़तों को काफी परेशानी हो रही है. इन मरीजों को मजबूरी में बाहर […]
पीएचसी में छह माह से एंटिरैबिज नहीं पुपरी : स्थानीय पीएचसी में कुत्ता व सांप काटने के बाद दी जाने वाली दवा विगत छह महीने से अधिक समय से उपलब्ध नहीं है. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले गरीब तबके के पीडि़तों को काफी परेशानी हो रही है. इन मरीजों को मजबूरी में बाहर से एंटिरैबिज वैक्सीन मनमाने दाम पर खरीदना पड़ता है जो उसके लिए काफी मुश्किल होता है. हालांकि यह परेशानी कोई नयी नहीं है, पर बार-बार के शिकायतों व घटना के बाद भी कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कुणाल शंकर ने बताया कि दवा के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा गया है. उपलब्ध होने पर रोगियों को दवा दिया जायेगा.