हिंदी टप्पिण व प्रारूपण परीक्षा 10 को
हिंदी टिप्पण व प्रारूपण परीक्षा 10 को सीतामढ़ी : जिला प्रशासन द्वारा विभागीय कर्मियों के लिए हिंदी टिप्पण व प्रारूपण परीक्षा की तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गयी है. यह परीक्षा एमपी हाई स्कूल, डुमरा के सभागार में होगा. डीएम राजीव रौशन ने एडीएम विभागीय जांच हरिशंकर राम को केंद्राधीक्षक बनाया है. वहीं राजपत्रित वीक्षक […]
हिंदी टिप्पण व प्रारूपण परीक्षा 10 को सीतामढ़ी : जिला प्रशासन द्वारा विभागीय कर्मियों के लिए हिंदी टिप्पण व प्रारूपण परीक्षा की तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गयी है. यह परीक्षा एमपी हाई स्कूल, डुमरा के सभागार में होगा. डीएम राजीव रौशन ने एडीएम विभागीय जांच हरिशंकर राम को केंद्राधीक्षक बनाया है. वहीं राजपत्रित वीक्षक के रूप में एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, मो मंजूर अली, डीएसओ रविकांत सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल, एसडीसी निवेदिता कुमारी व डुमरा सीडीपीओ भावना कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अराजपत्रित वीक्षक के रूप में जिला स्थापना के लिपिक सुरेश ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सत्येंद्र नाथ वर्मा, दिनेश कुमार, जिला विधि के अरुण कुमार, जिला नजारत के विनय कुमार सिन्हा, जिला सामान्य के मनोज कुमार वर्मा, पंकज कुमार व जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के रजनीश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है.