profilePicture

चेक पोस्ट पर 690 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार

मध निषेध विभाग द्वारा भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 690 बोतल नेपाली सौंफी शराब को जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 8:50 PM
an image

पुपरी. मध निषेध विभाग द्वारा भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 690 बोतल नेपाली सौंफी शराब को जब्त किया है. वहीं तस्कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा हैं. इस संबंध में जमादार गौरव कुमार के आवेदन पर मध निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. प्राथमिकी में बताया गया है कि भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप शराब खरीद बिक्री रोकथाम को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में 690 बोतल नेपाली सौंफी शराब को जब्त किया गया. वहीं तस्कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया. तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version