भाकपा नेता डा एबी वर्धन के निधन पर शोकसभा
भाकपा नेता डा एबी वर्धन के निधन पर शोकसभा फोटो-1 शोकसभा में शामिल लोग नानपुर : प्रखंड के कोयली गांव स्थित गोल्डेन नर्सरी स्कूल में रविवार को सुबोध कुमार झा की अध्यक्षता में भाकपा के पूर्व महासचिव डा एबी वर्धन के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर डा बर्धन की […]
भाकपा नेता डा एबी वर्धन के निधन पर शोकसभा फोटो-1 शोकसभा में शामिल लोग नानपुर : प्रखंड के कोयली गांव स्थित गोल्डेन नर्सरी स्कूल में रविवार को सुबोध कुमार झा की अध्यक्षता में भाकपा के पूर्व महासचिव डा एबी वर्धन के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर डा बर्धन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर अंचल परिषद सदस्य गंगाधर मिश्र, सुरेश महतो, मातवर राय, फकीर चंद्र सिंह, गणेश ठाकुर, रंजीत राय, जाकीर हुसैन व लक्ष्मीकांत ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.