लक्ष्य द एम में होगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

लक्ष्य द एम में होगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी फोटो-28 फीता काटते निदेशक डुमरा : प्रखंड के भू-भैरो मठ के समीप रविवार को ‘लक्ष्य द एम’ नामक शिक्षण संस्थान का उद्घाटन निदेशक नृपेंद्र कुमार झा ने फीता काट कर किया. मौके पर श्री झा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डाला और कहा कि इस संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 8:44 PM

लक्ष्य द एम में होगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी फोटो-28 फीता काटते निदेशक डुमरा : प्रखंड के भू-भैरो मठ के समीप रविवार को ‘लक्ष्य द एम’ नामक शिक्षण संस्थान का उद्घाटन निदेशक नृपेंद्र कुमार झा ने फीता काट कर किया. मौके पर श्री झा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डाला और कहा कि इस संस्थान के खुल जाने से ग्रामीण बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आयेगी. बताया कि संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी. मौके पर निदेशक पिंटू सिंह, केएन दास, जितेंद्र कुमार, राम धरीछन सिंह, नंदलाल प्रसाद यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, राजा राय, ओम प्रकाश सिंह, किशोरी महतो, रामहृदय दास, प्रकाश कुमार, नवीन, रामनाथ कुमार, मिंटू सिंह व राम प्रकाश पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version