भूमि विवाद में महिला जख्मी, प्राथमिकी

भूमि विवाद में महिला जख्मी, प्राथमिकी मेजरगंज : थाना क्षेत्र के बेलवा पड़री गांव में शुक्रवार की शाम दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में दो महिला जख्मी हो गयी. जख्मी एक पक्ष की योगेंद्र राय की पत्नी फेकनी देवी एवं दूसरे पक्ष के सिकंदर राय की पत्नी ममीता कुमारी को इलाज के लिए पीएचसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 8:44 PM

भूमि विवाद में महिला जख्मी, प्राथमिकी मेजरगंज : थाना क्षेत्र के बेलवा पड़री गांव में शुक्रवार की शाम दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में दो महिला जख्मी हो गयी. जख्मी एक पक्ष की योगेंद्र राय की पत्नी फेकनी देवी एवं दूसरे पक्ष के सिकंदर राय की पत्नी ममीता कुमारी को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. दोनों पक्षों द्वारा रविवार को अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें फेकनी ने पड़ोसी सिकंदर राय, राम रेखा राय, राम ईश्वर राय, भाग्य नारायण राय को आरोपित किया है. वहीं ममीता के पिता सिकंदर राय द्वारा दर्ज प्राथमिकी में दीप लाल राय, योगेंद्र राय समेत आठ को आरोपित किया गया है. सअनि अशोक कुमार सिंह मामले का अनुसंधान कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version