जरूरत मंदों में 101 कंबल का वितरण
जरूरत मंदों में 101 कंबल का वितरण फोटो-5 कंबल देती क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाहसीतामढ़ी : लायनेस क्लब की पूर्व अध्यक्ष निर्मला प्रसाद की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को बथनाहा प्रखंड के नरहा में 101 जरूरत मंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट की […]
जरूरत मंदों में 101 कंबल का वितरण फोटो-5 कंबल देती क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाहसीतामढ़ी : लायनेस क्लब की पूर्व अध्यक्ष निर्मला प्रसाद की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को बथनाहा प्रखंड के नरहा में 101 जरूरत मंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट की अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता रहा है. समाज की सच्ची सेवा में स्व निर्मला ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. सचिव राजेंद्र कुमार ने स्व निर्मला के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मालूम हो कि स्व निर्मला के पति लायन मदन प्रसाद के सौजन्य से उक्त कंबल उपलब्ध कराया गया है. मौके पर लायन चेयरपर्सन डॉ केएन गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, साजिद अली खान, लायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट की अध्यक्ष सविता हिसारिया, दीप्ति सरकार, रितु सर्राफ, बिंदु चौधरी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.