सांसद को वद्यिुत की समस्या सुनने को मिली

सांसद को विद्युत की समस्या सुनने को मिली फोटो- 25 सांसद, पूर्व विधायक व अन्य सोनबरसा : सांसद राम कुमार शर्मा व पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत होने के साथ हीं नववर्ष की शुभकामना दी. इसी दौरान सांसद श्री शर्मा ने पत्रकारों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 9:00 PM

सांसद को विद्युत की समस्या सुनने को मिली फोटो- 25 सांसद, पूर्व विधायक व अन्य सोनबरसा : सांसद राम कुमार शर्मा व पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत होने के साथ हीं नववर्ष की शुभकामना दी. इसी दौरान सांसद श्री शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि दोस्तिया, फरछहियां, सोनबरसा, बसतपुर, जमुनिया, दलकावा, नरकटिया, इंदरवा, सहोरवा, लालबंदी, पटेरवा व मझौलिया के लोगों द्वारा उन्हें सबसे अधिक बिजली की समस्या सुनने को मिली. सांसद ने तुरंत विद्युत कार्यपालक अभियंता से मोबाइल पर बात कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. किसानों ने उनसे सिंचाई की सुविधा की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. इसके लिए सांसद ने डीएम से बात करने की बात कही. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद, सुरेश पटेल, रामबाबू सिंह, कमलदेव महतो, मुखिया विनोद राय, आशुतोष कुशवाहा, सुरेश पटेल व मुखिया देवल साह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version