डायन का आरोप लगाकर लाठी-डंडे से किया प्रहार
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के रामपुर परोरी गांव में एक कलियुगी पुत्र ने अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मिल कर अपनी ही मां पर डायन का आरोप लगा कर उसके साथ शारीरिक व मानसिक रूप से बार-बार प्रताडि़त किये जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं नौ माह तक गर्भ मे […]
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के रामपुर परोरी गांव में एक कलियुगी पुत्र ने अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मिल कर अपनी ही मां पर डायन का आरोप लगा कर उसके साथ शारीरिक व मानसिक रूप से बार-बार प्रताडि़त किये जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं नौ माह तक गर्भ मे रख कर जन्म देने व लालन-पालन कर बड़ा करने वाली मां को दो-दो बार डायन का आरोप लगा कर मैला पिलाने का भी प्रयास किया गया.
मामले को लेकर पीडि़ता स्थानीय भाग्य नारायण महतो की पत्नी शनिचरी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पुत्र राम सकल महतो के अलावा इंद्र कुमार महतो, राकेश कुमार, रत्नेश कुमार व शिव कुमारी देवी को आरोपित किया गया है. बताया है कि गत शुक्रवार की शाम सभी आरोपित डायन का आरोप लगा कर उसके साथ गाली-गलौज कर रहा था,
जिसका विरोध करने पर उसके दूसरे पुत्र राम ललित महतो व राम सागर महतो को लाठी-डंडा, फरसा व दबिया से प्रहार कर दोनों बेटों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बचाने का प्रयास करने पर उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घटना में उसके एक पुत्र रामजीवन महतो का हाथ टूट गया. बताया है कि पूर्व में भी डायन का आरोप लगा कर मारपीट करते हुए उसे दो बार मैला पिलाने का प्रयास किया गया था.