दुकानदार से नगद 17 हजार व मोबाइल लूटी

दुकानदार से नगद 17 हजार व मोबाइल लूटी पैशन प्रो बाइक को छोड़ अपराधी फरार रुन्नीसैदपुर. दो बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के धोबहा गांव के सुधीर कुमार मिश्रा से नगद करीब 17 हजार, मोबाइल समेत अन्य समान लूट ली. घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 6:45 PM

दुकानदार से नगद 17 हजार व मोबाइल लूटी पैशन प्रो बाइक को छोड़ अपराधी फरार रुन्नीसैदपुर. दो बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के धोबहा गांव के सुधीर कुमार मिश्रा से नगद करीब 17 हजार, मोबाइल समेत अन्य समान लूट ली. घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि सुधीर कुमार मिश्रा की कोआही चौक के समीप खाद-बीज की दुकान है. रविवार की देर शाम वे दुकान बंद कर अपनी बजाज प्लेटिना बाइक नंबर बीआर 30 बी-2151 से घर धोबहा लौट रहे था. रास्ते में गोविंद पितौझिया पोखर के समीप पीछे से दो बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका. दो ने पिस्तौल के बल पर उनसे बाइक की चाबी छीन ली. अपराधियों ने श्री मिश्र के साथ मारपीट भी की. साथ ही जेब से नगद 16-17 हजार निकाल लिये. मोबाइल भी छीन लिया. पर्स से सेंट्रल बैंक की गोविंद पितौझिया शाखा का एटीएम कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस व पैन कार्ड भी ले लिया. लूटपाट के बाद अपराधी फरार हो गये. श्री मिश्र के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होते देख एक बाइक पर सवार दो अपराधी घटनास्थल से कुछ दूर आगे अपने काले रंग की पैशन प्रो बाइक को एक खेत में छोड़ पैदल भागने में सफल रहे. उक्त बाइक पर नंबर नहीं हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महिंदवारा ओपी प्रभारी उमाकांत सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है.

Next Article

Exit mobile version