profilePicture

ट्रक मालिक को किया हाजत में बंद

ट्रक मालिक को किया हाजत में बंद फोटो नंबर-19, सदर अस्पताल में इलाजरत ट्रक मालिक. 7 दिन से हाजत में बंद कर दे रहे थे यातना हालत बिगड़ी तो कराया सदर अस्पताल में भरतीमामला महिंदवारा ओपी काडीएसपी व ओपी प्रभारी पर मारपीट का आरोपप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. रुन्नीसैदपुर थाना में मुजफ्फरपुर के एक ट्रांसपोर्ट मालिक व उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 8:03 PM

ट्रक मालिक को किया हाजत में बंद फोटो नंबर-19, सदर अस्पताल में इलाजरत ट्रक मालिक. 7 दिन से हाजत में बंद कर दे रहे थे यातना हालत बिगड़ी तो कराया सदर अस्पताल में भरतीमामला महिंदवारा ओपी काडीएसपी व ओपी प्रभारी पर मारपीट का आरोपप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. रुन्नीसैदपुर थाना में मुजफ्फरपुर के एक ट्रांसपोर्ट मालिक व उसके ट्रक चालक व खलासी के साथ विगत सात दिनों से पुलिस द्वारा हाजत में रख कर बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से जख्मी ट्रांसपोर्ट मालिक मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सहिया मोहम्मद मोहल्ला निवासी सुधांशु कुमार को सोमवार को गंभीर अवस्था में स्थानीय पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सदर अस्पताल आये पुलिस पदाधिकारी से वहां उपस्थित लोगों व मीडियाकर्मियों द्वारा घटना के संबंध में पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार किया व कुछ ही देर में पुलिस पदाधिकारी गायब हो गये. पीड़ित ट्रांसपोर्ट मालिक ने नगर थाना पुलिस को बताया कि गत 28 दिसंबर को उसका चालक व खलासी पंकज सिंह व पप्पू सिंह ट्रक नंबर-बीआर-30, जी-6194 से सीतामढ़ी जा रहा था. कोआरी पेट्रोल पंप के समीप से उक्त ट्रक गायब हो गया. चालक व खलासी द्वारा लौट कर उन्हें जानकारी दी गयी. अगले दिन वे खुुद चालक व खलासी के साथ महिंदवाड़ा ओपी पहुंच कर ट्रक चोरी की शिकायत की. ट्रक चोरी की बात सुन कर पुलिसकर्मियों ने तीनों को हाजत में बंद कर मारपीट शुरू कर दिया. कहने लगे कि खुद ट्रक बेच दिया है और चोरी का आरोप लगाता है. बार-बार विनती करने के बाद भी विगत 29 सितंबर से महिंदवाड़ा ओपी प्रभारी व बेलसंड डीएसपी ट्रक की चोरी की जिम्मेदारी खुद लेने का दबाव देकर उन्हें व उनके चालक व खलासी के साथ मारपीट कर रहे थे. उसके साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट किया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जब उनकी हालात बिगड़ने लगी, तो पुलिस द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया कि चालक व खलासी को अब भी हाजत में बंद रखा गया है. इस बाबत जानकारी लेने के लिए बेलसंड डीएसपी के मोबाइल नंबर-9431800084 पर कॉल करने पर बंद पाया गया.

Next Article

Exit mobile version