फरजी उपस्थिति का हुआ खुलासा

सीतामढ़ी/रुन्नीसैदपुर : प्रखंड की तिलकताजपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-250 की सेविका जूही कुमारी का चयन मुक्त होना तय है. उस पर बच्चों के पोषाहार व प्रसूति महिलाओं के टीएचआर में हकमारी करने का आरोप है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 4:16 AM

सीतामढ़ी/रुन्नीसैदपुर : प्रखंड की तिलकताजपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-250 की सेविका जूही कुमारी का चयन मुक्त होना तय है. उस पर बच्चों के पोषाहार व प्रसूति महिलाओं के टीएचआर में हकमारी करने का आरोप है.

हकमारी करने के लिए बच्चों की फरजी उपस्थिति भी दर्ज करने से परहेज नहीं की. सीडीपीओ की जांच में परत दर परत गड़बड़ी का खुलासा हो गया. सीडीपीओ नीति कुमारी ने डीपीओ को जांच रिपोर्ट भेज सेविका जूही कुमारी को चयन मुक्त करने की अनुशंसा की है.
निजी दरवाजे पर केंद्र संचालित
गांव के दिग्विजय सिंह की शिकायत के आलोक में गत माह सीडीपीओ ने केंद्र पर पहुंच जांच की थी.
जांच के दौरान केंद्र पर मात्र 15 बच्चे मौजूद थे. सेविका के निजी दरवाजे पर केंद्र संचालित था, जबकि केंद्र के लिए अलग स्थल चयनित है. जुलाई 15 में केंद्र का सामाजिक अंकेक्षण नहीं कराने का भी आरोप है.
जांच के दौरान पाया गया कि पोषाहार में पुलाव बना हुआ है, पर वह 40 बच्चों के लायक नहीं था.

Next Article

Exit mobile version