रवि आश्रम में किया पौधरोपण
रवि आश्रम में किया पौधरोपण फोटो- 1 पौधरोपण करते निदेशक संजय कुमार रवि व अन्य. सीतामढ़ी. शहर से सटे मोहनपुर स्थित रवि विद्या आश्रम में मंगलवार को निदेशक संजय कुमार रवि ने पौधरोपण कर बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प दिलाया. निदेशक ने कहा कि नववर्ष पर पौधरोपण कर बच्चों को पर्यावरण की रक्षा […]
रवि आश्रम में किया पौधरोपण फोटो- 1 पौधरोपण करते निदेशक संजय कुमार रवि व अन्य. सीतामढ़ी. शहर से सटे मोहनपुर स्थित रवि विद्या आश्रम में मंगलवार को निदेशक संजय कुमार रवि ने पौधरोपण कर बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प दिलाया. निदेशक ने कहा कि नववर्ष पर पौधरोपण कर बच्चों को पर्यावरण की रक्षा से होने वाले लाभों से परिचित कराया गया है. साथ ही बच्चों से अपील की गयी कि वे अपने-अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा जरूर लगायें और उसकी रक्षा करें. मौके पर शिक्षिका चंदा देवी, सुधा देवी, सिम्पी कुमारी, विनीता कुमारी, मुन्ना झा, ललन प्रसाद, पारस यादव, दीपक वर्मा व राजीव मंडल समेत अन्य मौजूद थे.