विधान पार्षद कोष से दिया ट्राइसाइकिल शिवहर. विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने नीजी कोष से 6 निशक्त लाभुकों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण मंगलवार को किया. उन्होंने समहरणालय मैदान में एक शिविर आयोजित कर लाभुकों को ट्राइसाइकिल दिया. इसमें कटैया निवासी रामकुमार सिंह, वेलवा निवासी बेबी कुमारी, कुशहर निवासी रामचंद्र साह, शिवहर वार्ड 14 निवासी सुमित कुमार, मुसहरी निवासी बलिराम कुमार, लालगढ़ निवासी विजय कुमार का नाम शामिल हैं. मौके पर उन्होंने निशक्तों का आत्मबल बढ़ाया. कहा कि वे निशक्तों की समस्या को संजीदगी से लेते हैं. वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे. मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने की. जबकि संचालन लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने किया. मौके पर देवशंकर मिश्र मधुकर, राज किशोर पांडेय, मुकुल सिंह समेत कई मौजूद थे.तीन थानाध्यक्ष का तबादलाशिवहर. पुलिस कप्तान स्वपनाजी मेश्राम ने तीन थानाध्यक्षों का तबादला किया है. उन्होंने कहा कि नगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार महतो, पुरनहिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष देवानंद कुमार को बनाया गया है. नगर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष गणेश राम को जिला कार्यालय, पुरनहिया पूर्व थानाध्यक्ष जयकिशोर कुमार को नगर थाना शिवहर में व श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा को लाइन में भेजा गया है. आरक्षण को लेकर समीक्षा बैठकशिवहर. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पंचायत आरक्षण को लेकर डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अारक्षण प्रस्ताव के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में आरक्षण प्रस्ताव शीघ्र राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने का निर्देश डीएम ने दिया. वही मतदाता सूचि के प्रारुप प्रकाशन के बारे में जानकारी ली गयी. बताया गया कि दावा व आपत्ति प्राप्त किये जा रहे हैं. इस अंतिम प्रकाशन 25 जनवरी को किया जाना है. बैठक के बाद पंचायती राज पदाधिकारी ने गिरिजेश कुमार ने बताया कि आरक्षण पर अंतिम प्रपोजल 10 जनवरी तक भेज दिया जायेगा. मौके पर डीडीसी इंदू सिन्हा एडीएम मनन राम समेत कई मौजूद थे.
विधान पार्षद कोष से दिया ट्राइसाइकिल
विधान पार्षद कोष से दिया ट्राइसाइकिल शिवहर. विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने नीजी कोष से 6 निशक्त लाभुकों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण मंगलवार को किया. उन्होंने समहरणालय मैदान में एक शिविर आयोजित कर लाभुकों को ट्राइसाइकिल दिया. इसमें कटैया निवासी रामकुमार सिंह, वेलवा निवासी बेबी कुमारी, कुशहर निवासी रामचंद्र साह, शिवहर वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement