पागल कुत्ते के आतंक से हड़कंप
पागल कुत्ते के आतंक से हड़कंप पुपरी. गत तीन-चार दिनों से प्रखंड के विभिन्न गांवों में एक ही पागल कुत्ते के आतंंक से लागों में हड़कंप मचा हुआ है. दो दिन पूर्व प्रखंड के मुनहरवा गांव में उक्त पागल कुत्ते ने तीन लोगों को काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. अगले दिन यानी […]
पागल कुत्ते के आतंक से हड़कंप पुपरी. गत तीन-चार दिनों से प्रखंड के विभिन्न गांवों में एक ही पागल कुत्ते के आतंंक से लागों में हड़कंप मचा हुआ है. दो दिन पूर्व प्रखंड के मुनहरवा गांव में उक्त पागल कुत्ते ने तीन लोगों को काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. अगले दिन यानी सोमवार को भी उसी कुत्ते ने बररी बेहटा गांव के मनजीत व परमजीत समेत चार लोगों को काट लिया. मंगलवार को बौड़ा बाजितपुर गांव में स्थानीय करीब 60 वर्षीय शैल देवी के अलावा 12 वर्षीय सत्यम कुमार व दो वर्षीय किशन कुमार को उक्त पागल कुत्ते ने अपना निशाना बनाया. उक्त सभी पीड़ितों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. यहां बता दें कि विगत करीब 6 माह से पीएचसी में सांप व कुत्ता काटने की दवा उपलब्ध नहीं है. जिससे सांप व कुत्ता काटे पीड़ितों को काफी परेशानी हो रही है. सर्पदंश से आक्रांत कई लोगों को इंजेक्शन के अभाव में जान भी गंवाने का खतरा बना हुआ है. कई की जानें जा भी चुकी है. लोगों को बाहर से सूई का इंतजाम खुद करना पड़ता है. इसके लिए लोगों को उंची कीमत चुकानी पड़ती है. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि दवा उपलब्ध नहीं होने की लिखित सूचना कई बार भेजा जा चुका है, परंतु दवा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिला में भी सांप व कुत्ता काटने की दवा नहीं है.