मानव व पशु दवा का निशुल्क वितरण
मानव व पशु दवा का निशुल्क वितरण फोटो-22 जांच करते चिकित्सक.सोनबरसा. प्रखंड के मध्य विद्यालय, खोपराहा में एसएसबी की 91 वीं बटालियन द्वारा शिविर लगा कर मानव व पशु दवा का निशुल्क वितरण किया गया. सहायक सेनानायक विजय दीक्षित के नेतृत्व में चिकित्सक डाॅ निशिकांत द्वारा 550 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ […]
मानव व पशु दवा का निशुल्क वितरण फोटो-22 जांच करते चिकित्सक.सोनबरसा. प्रखंड के मध्य विद्यालय, खोपराहा में एसएसबी की 91 वीं बटालियन द्वारा शिविर लगा कर मानव व पशु दवा का निशुल्क वितरण किया गया. सहायक सेनानायक विजय दीक्षित के नेतृत्व में चिकित्सक डाॅ निशिकांत द्वारा 550 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही दवा दी गयी. चिकित्सक प्रवीण कुमार द्वारा 75 पशुओं की जांच की गयी. शिविर में जांच कराने व दवा के लिए खाप, खोपराहा, मुहचट्टी व भारसर आदि गांवों के महिला व पुरुष पहुंचे थे. मौके पर मुखिया जागेश्वर महतो व सुजीत राय समेत अन्य मौजूद थे.