धान की खरीद को ले आवश्यक नर्दिेश

धान की खरीद को ले आवश्यक निर्देश डुमरा. जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित सहकारिता स्कूल के परिसर में डुमरा व बथनाहा प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक डीसीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर धान की खरीद को लेकर पैक्स अध्यक्षों को सरकार व डीएम के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया. डीसीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 8:43 PM

धान की खरीद को ले आवश्यक निर्देश डुमरा. जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित सहकारिता स्कूल के परिसर में डुमरा व बथनाहा प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक डीसीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर धान की खरीद को लेकर पैक्स अध्यक्षों को सरकार व डीएम के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया. डीसीओ श्री कुमार ने सभी पैक्स अध्यक्षों को गोदाम व बैनर का फोटो उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही नमी मापक यंत्र, आवश्यक पंजियों की संधारित पंजी व एंड्रोवायड मोबाइल का इएमवाइ नंबर उपलब्ध कराये. मौके पर एमडीएम ललन कुमार शर्मा व सभी बीसीओ भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version