profilePicture

आंदोलन में मुसलिम समुदाय की भूमिका अहम : महेंद्र

आंदोलन में मुसलिम समुदाय की भूमिका अहम : महेंद्रबैरगनिया. तराई मधेस सद्भावना पार्टी (नेपाल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र यादव मंगलवार को नेपाल के रौतहट जिले के अकोलवा में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन के दौरान शहीद हुए मो. मैरुद्दीन आलम की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जायेगा. रौतहट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 8:43 PM

आंदोलन में मुसलिम समुदाय की भूमिका अहम : महेंद्रबैरगनिया. तराई मधेस सद्भावना पार्टी (नेपाल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र यादव मंगलवार को नेपाल के रौतहट जिले के अकोलवा में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन के दौरान शहीद हुए मो. मैरुद्दीन आलम की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जायेगा. रौतहट के मधेसी आंदोलन में मुसलिम समुदाय की भूमिका अहम रही है. आनेवाले दिनों में उनके संघर्ष और बलिदान को याद रखा जायेगा. मैरुद्दीन के अंतिम संस्कार में भाग लेने आये श्री यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार का गंठबंधन अपवित्र गंठबंधन है. जब तक इस देश में यह सरकार रहेगी, अनिष्ट कार्य होता रहेगा. मधेस में पांच महीने से आंदोलन चल रहा है तथा सरकार द्वारा वार्ता का नाटक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार से वार्ता के लिए मधेसी मोरचा की टीम का गठन किया गया है. 11 सूत्री मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक सरकार के साथ वार्ता सफल नहीं होगी. यह वार्ता असफल हो जाती है तो आंदोलन और तेज होगा. मौके पर मोरचा नेता रेवंत झा, शेख जमशैद, धर्मेंद्र पटेल, अनिल कुमार सिंह, हाजी जिकरुल्लाह, पूर्व सांसद बबन सिंह, बाबूलाल साह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version